फैजाबाद में सुनियोजित साज़िश के तहत आदमखोर घोषित कराकर बाघ को गोली का निशाना बनाकर मार देने की सनसनीखेज घटना तब हुई है जब पूरा विश्व बाघों को बचाने के प्रयास कर रहा है. इसकी सीबीआई जाँच यूँ होनी चाहिए क्योंकि अगर बन विभाग द्वारा प्रयास किए जाते तो बाघ की जान बच सकती थी. लेकिन इस तरह के कोई प्रयास नहीं किए गए ?
उधर यूपी के ही लखीमपुर जिले में दुधवा टाईगर रिजर्व में शामिल किशनपुर वनपशु बिहार के जंगल से सटे साउथ खीरी फारेस्ट डिवीजन की भीरा रेंज के कापतादा इलाके में पिछले एक माह से घूम रहे बाघ द्वारा चार मानव हत्तायें की जा चुकी हैं । बनाधिकारी इस baagh ko bhee aadamkhor ghoshit karaakar
TIGER CATCH......
15 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें