सोमवार, 16 फ़रवरी 2009

लखीमपुर में बाघ ने महिला को शिकार


जंगल में घटनास्थल को देखते बनाधिकारी



यूपी के जिला लखीमपुर की साउथ खीरी फारेस्ट डिविजन की भीरा रेंज में बाघ ने जंगल के भीतर एक और महिला को शिकार बनाया है . अब तक यहाँ बाघ चार लोगों को मार चुका है. इसके बाद भी फारेस्ट बिभाग ईसाई पकड़ने के कोई कारगर उपाय नहीं कर पा रहा है. उलटे बाघ को नरभछी घोषित कराकर उसकी जान लेने का षड्यंत्र बनाने में जूट गया है. यह उसकी नाकामी का सबूत है. बाघ को मार देना ही क्या समस्या का हाल है ??????????????????????

कोई टिप्पणी नहीं: