शुक्रवार, 16 जनवरी 2009

रेल के क़ानून का खुला उपहास

यूपी के जिला खीरी में तहसील पलिया में मैलानी-गोंडा रेलपथ पर बने रेल पुल से सड़क और रेल यातायात संचालित होता है। कानूनन ओवरलोड वाहनॉ के आवागमन पर रोक है. लेकिन रेल अफसरों ने निज:स्वार्थ में इस तरह के वाहनो को रोकने के लिए पुल के दोनों तरफ़ लगे मीटर हाइट गेजो को हटवा दिया है. इससे पुल जीर्ण्-शीर्ण हो ही रहा है साथ में नागरिकों का जीवन भी खतरे में पद जाता है,....................................
मालूम हो दुधवा नेशनल पार्क को जोड़ने वाला यही एकमात्र पुल है,,,,,,
जिसपर अक‍सर घंटों जाम भी लग जाती है,,,,,,,,

कोई टिप्पणी नहीं: