बुधवार, 16 सितंबर 2009

प्रकृति की पीड़ा कौन सुनेगा


जल, जंगल और जमीन, इन तीन तत्वों के बिना प्रकृति अधूरी है। विश्व में सबसे समृद्ध देश वही हुए हैं, जहाँ यह तीनों तत्व प्रचुर मात्रा में हों। हमारा देश जंगल, वन्य जीवों के लिए प्रसिद्ध है। सम्पूर्ण विश्व में बड़े ही विचित्र तथा आकर्षक वन्य जीव पाए जाते हैं। हमारे देश में भी वन्य जीवों की विभिन्न और विचित्र प्रजातियाँ पाई जाती हैं। इन सभी वन्य जीवों के विषय में ज्ञान प्राप्त करना केवल कौतूहल की दृष्टि से ही आवश्यक नहीं है, वरन यह काफी मनोरंजक भी है। भूमंडल पर सृष्टि की रचना कैसे हुई, सृष्टि का विकास कैसे हुआ और उस रचना में मनुष्य का क्या स्थान है? प्राचीन युग के अनेक भीमकाय जीवों का लोप क्यों हो गया और उस दृष्टि से क्या अनेक वर्तमान वन्य जीवों के लोप होने की कोई आशंका है?मानव समाज और वन्य जीवों का पारस्परिक संबंध क्या है? यदि वन्य जीव भूमंडल पर न रहें, तो पर्यावरण पर तथा मनुष्य के आर्थिक विकास पर क्या प्रभाव पड़ेगा? तेजी से बढ़ती हुई आबादी की प्रतिक्रिया वन्य जीवों पर क्या हो सकती है आदि प्रश्न गहन चिंतन और अध्ययन के हैं।इसलिए भारत के वन व वन्य जीवों के बारे में थोड़ी जानकारी आवश्यक है, ताकि लोग भलीभाँति समझ सकें कि वन्य जीवों का महत्व क्या है और वे पर्यावरण चक्र में किस प्रकार मनुष्य का साथ देते हैं।
साथ ही यह जानना भी आवश्यक है कि सृष्टि-रचना चक्र में पर्यावरण का क्या महत्व है। पहले पेड़ हुए या गतिशील प्राणी? फिर सृष्टि-रचना की क्रिया में हर प्राणी, वनस्पति का एक निर्धारित स्थान रहा है। इस सृष्टि-रचना में मनुष्य का आविर्भाव कब हुआ? प्रकृति के इस चक्र में विभिन्न जीव-जंतुओं में क्या कोई समानता है? वैज्ञानिक दृष्टि से उसको कैसे समझा जाए, जिससे हमें पता चले क‍ि आखिर किसी प्रजाति के लुप्त हो जाने से मानव समाज और पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि आखिर हम भी एक प्रजाति ही हैं। आज हमें सबसे ज्यादा जरूरत है पर्यावरण संकट के मुद्दे पर आम जनता को जागरूक करने की। पर्यावरण, वन्य जीव-जंतुओं और मानव समाज का सीधा रिश्ता आम आदमी की समझ के मुताबिक समझने के लिए इसे वैज्ञानिक दृष्टि से देखना भी आवश्यक है। जीव-जंतुओं व जंगल का विषय है तो बड़ा 'क्लिष्ट', पर है उतना ही रोचक। इसे समझने के लिए सबसे पहले खुद पर पड़ रहे पर्यावरण के प्रभाव को जानना महत्वपूर्ण है।दिनोदिन गम्भीर रूप लेती इस समस्या से निपटने के लिए आज आवश्यकता है एक ऐसे अभियान की, जिसमें हम सब स्वप्रेरणा से सक्रिय भागीदारी निभाएँ। इसमें हर कोई नेतृत्व करेगा, क्योंकि जिस पर्यावरण के लिए यह अभियान है उस पर सबका समान अधिकार है।तो आइए हम सब मिलकर इस अभियान में अपने आप को जोड़ें। इसके लिए आपको कहीं जाने या किसी रैली में भाग लेने की जरूरत नहीं, केवल अपने आस-पड़ोस के पर्यावरण का अपने घर जैसा ख्याल रखें जैसे कि - * घर के आसपास पौधारोपण करें। इससे आप गरमी, भूक्षरण, धूल इत्याद‍ि से बचाव तो कर ही सकते हैं, पक्षियों को बसेरा भी दे सकते हैं, फूल वाले पौधों से आप अनेक कीट-पतंगों को आश्रय व भोजन दे सकते हैं।
शहरी पर्यावरण में रहने वाले पशु-पक्षियों जैसे गोरैया, कबूतर, कौवे, मोर, बंदर, गाय, कुत्ते आदि के प्रति सहानुभूति रखें व आवश्यकता पड़ने पर दाना-पानी या चारा उपलब्ध कराएँ। मगर यह ध्यान रहे क‍ि ऐसा उनसे सम्पर्क में आए बिना करना अच्छा रहेगा, क्योंकि अगर उन्हें मनुष्य की संगत की आदत पड गई तो आगे चलकर उनके लिए घातक हो सकती है।पर्यावरण पर बड़ी-बड़ी बातें करने से पहले हमें कुछ आदतें अपनाना होंगी व उनका पालन करना होगा, क्योंकि स्थितियाँ बदलने की सबसे अच्छी शुरुआत स्वयं से होती है।

बाघों के लिए वीआईपी सुरक्षा कवच

-->
बढ़ते शहरीकरण, सिकुड़ते वनों और शिकारियों से बचाने के लिए बाघों को सुरक्षित रखने की योजना के तहत अब अत्याधुनिक हथियारों से सुसज्जित ‘टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स’ का गठन कर ‘जंगल के राजा’ को वीआईपी सुरक्षा दी जायेगी।प्रदेश के मुख्य वन्य जीव संरक्षक बी के पटनायक ने बताया कि बाघों को संरक्षण प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार की मदद से‘बाघ संरक्षण बल’(टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स- टीपीएफ) का गठन किया जा रहा है।पटनायक ने बताया कि टीपीएफ के गठन की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है। इसके लिए केन्द्र सरकार से 93 लाख रुपए की स्वीकृत भी मिल गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि टीपीएफ से जुड़े कर्मचारियों का वेतन सहित पूरा खर्च केन्द्र वहन करेगा।उन्होंने बताया कि टीपीएफ को बाघ संरक्षित क्षेत्र में ही तैनात किया जायेगा। इसके लिए गठित एक कम्पनी में एक डिप्टी कमाडेंट, तीन उपनिरीक्षक, 63 आरक्षी तथा 90 सिपाही होंगे।उत्तर प्रदेश के दुधवा, किशनपुर (लखीमपुर खीरी जिला) तथा बहराइच के कतर्नियाघाट तीनों बाघ संरक्षित क्षेत्र हैं जिनका विस्तार 1362 वर्ग किमी क्षेत्र में है। यहाँ वर्ष 2005 में हुई गणना में 164 बाघ पाए गए थे।दुधवा नेशनल पार्क के सहायक फील्ड निदेशक वी पी सिंह ने बताया कि वर्ष 2005 में वीडियोग्राफी के आधार पर बाघों की गणना की गई थी। इस गणना में दुधवा क्षेत्र में 77, किशनपुर में 29 और कतर्नियाघाट में 58 बाघों के पाये जाने की पुष्टि हुई थी।उल्लेखनीय है कि प्राप्त आँकड़ों के आधार पर पिछले दो दशकों मे उत्तर प्रदेश में बाघों में संख्या में आश्चर्यजनक कमी दर्ज की गयी है। यहाँ वर्ष 1989 में 735 बाघ थे, वहीं वर्ष 2001, 2002 में बाघों की संख्या घटकर मात्र 284 रह गयी। वर्ष 2005 की गणना के बाद बाघों की संख्या 164 रह गयी है। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया है कि केन्द्र सरकार ने बाघों की घटती संख्या को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के टाइगर रिजर्व क्षेत्रों में बाघों की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस टीपीएफ के गठन का निर्णय किया। जिन राज्यों में बाघ पाए जाते हैं वहाँ भी ऐसे बल गठित करने के निर्देश दिये गये हैं।सूत्रों ने बताया कि इस बल में युवा वन कर्मियों की तैनाती नये सिरे से की जाएगी और उन्हें अत्याधुनिक हथियार दिए जाएँगे। कार्य बल एक अलग किस्म का बल होगा जो सिर्फ बाघों को अत्याधुनिक तरीके से सुरक्षा देगा।सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में बहराइच के सोहलवें संरक्षित वन प्रभाग को भी टाइगर रिजर्व क्षेत्र बनाने का प्रस्ताव विचाराधीन है।सूत्रों के अनुसार इस योजना को लागू करने के लिए हाल में ही उत्तर प्रदेश सरकार तथा वन विभाग के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई थी। प्रदेश सरकार ने योजना को अमली जामा पहनाने के लिए अपना मन बना लिया है।उन्होंने बताया कि बाघों की सुरक्षा के लिए जो घेरा बनाया जाएगा, उसमे तैनात सुरक्षा कर्मियों को अत्याधुनिक राइफल और नाइन एम एम पिस्टल सहित अन्य हथियार दिए जाएँगे।

उत्तरी खीरी संरक्षित क्षेत्र में शामिल


देश में बाघों की घटती संख्या को ध्यान में रखते हुए बाघों के संरक्षण के लिए शुरू की गई 'टाइगर परियोजना' को बढ़ावा देने वाले एक महत्वपूर्ण निर्णय में उत्तरप्रदेश सरकार ने 150 किमी लम्बे और 25 किमी चौड़े दुधवा राष्ट्रीय उद्यान से सटे उत्तरी खीरी इलाके को 'संरक्षित क्षेत्र' में शामिल करने की सहमति दे दी है।जिला वन संरक्षक कार्तिक कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने उत्तरी खीरी इलाके को दुधवा पार्क के 'बफर जोन' में शामिल करने की सहमति दे दी है और इस बाबत एक विस्तृत परियोजना शासन की सहमति के लिए भेजी जा चुकी है।उन्होंने बताया कि 'बफर जोन' में शामिल होने के बाद उत्तरी खीरी इलाके में लोगों की आवाजाही पर पांबदी लगाई जाएगी। तीन हजार किमी लम्बे क्षेत्र में फैला उत्तरी खीरी न सिर्फ दुधवा बल्कि कई और संरक्षित क्षेत्रों के मध्य में है जिसमें नेपाल का शुक्ला फैन्टा वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र, बहराइच में स्थित कतर्निया घाट प्रस्तावित टाइगर रिजर्व और किशनपुर संरक्षित क्षेत्र शामिल है।दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के उप क्षेत्रीय निदेशक पीपी सिंह ने बताया कि उत्तरी खीरी मंडल में वन्य जीवों जिसमें चीते, गैंडे, तेंदुए और हाथी शामिल हैं के आवागमन को ध्यान में रखते हुए नया 'बफर जोन' बनाने का निर्णय किया गया था।उन्होंने बताया 'बफर जोन' में शामिल होने के बाद उत्तरी खीरी का क्षेत्र प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तर्गत भी आ जाएगा जिससे वहाँ पाए जाने वाले वन्य जीवों के संरक्षण में ज्यादा सहूलियत होगी।जिला वन्य संरक्षण अधिकारी सिंह का कहना है कि पर्यटन विभाग ने भी इस परियोजना में अपनी दिलचस्पी दिखाई है और एक विस्तृत रिपोर्ट माँगी है।वन्य जीव संरक्षण से जुड़े पर्यावरणविद् विजय प्रकाश सिंह का कहना है कि 'बफर जोन' बन जाने से उत्तरी खीरी इलाके में अतिक्रमण की समस्या दूर हो जाएगी। इससे वन्य जीवों को खतरा पैदा होता है।वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार संरक्षित क्षेत्रो को दो भागों मे बाँटा जाता है जिसमें से एक 'कोर जोन' और दूसरा 'बफर जोन' कहलाता है।'कोर जोन' में किसी भी तरह की गतिविधि की मनाही होती है जबकि 'बफर जोन' में मनुष्यों के आवागमन और किसी भी तरह के अतिक्रमण पर पाबंदी रहती है।

रविवार, 13 सितंबर 2009

Bengal florican (Houbaropsis bengalensis)

Facts
Previously known as:
Eupodotis bengalensis
Kingdom
Animalia
Phylum
Chordata
Class
Aves
Order
Gruiformes
Family
Otididae
Genus
Houbaropsis (1)
Size
Male length: 64 cm
(2)Female length: 68 cm (2)Male weight: 1250 – 1700 g (2)Female weight: 1700 – 2250 g (2)
Status
Classified as Critically Endangered (CR) on the IUCN Red List
(1), and listed on Appendix I of CITES (3).
Description
A highly threatened and rare bird
(4), the Bengal florican is the size of a large duck (5), with mostly black plumage (6). Males have predominantly white wings, that are conspicuous when tucked against their black bodies or when in flight (5). Elongated black feathers on the head, neck and back, which are fluffed during the male's elaborate aerial displays, gives the bird a somewhat mop-like appearance (5). The plumage of female Bengal floricans does not form such a stark contrast as that of the male; they have more buff-brown plumage (2) (6), and a patch of white on the wing is seen only in flight (5). Females are also larger than males (5). Two subspecies of the Bengal florican are recognised; Houbaropsis bengalensis blandini is typically larger than Houbaropsis bengalensis bengalensis (2).
Range
There are two distinct populations of the Bengal florican. The
subspecies H. b. bengalensis occurs in the Indian subcontinent, ranging along the border of Nepal with India and into lowland north-eastern India (2). H. b. blandini, however, occurs in Southeast Asia, in southern Cambodia and southern Vietnam (2). Over two-thirds of the global population of Bengal floricans breed on the seasonally flooded grasslands of the Tonle Sap Lake in Cambodia (7).

View a distribution map for this species at UNEP World Conservation Monitoring Centre.
Habitat
The Bengal florican is an inhabitant of flat, moist grassland, which may be scattered with shrubs and bushes
(2). The most suitable habitat has areas of short grassland interspersed with patches of taller grassland (8). This provides both the short grass favoured by males for foraging and displaying, and the tall grass which is sought out during the hotter parts of the day, and where females are thought to spend most of their time (8).
Biology
The Bengal florican, although a capable flier, is most often seen walking or running along the ground
(5). It has a varied diet, feeding on insects, grasshoppers, beetles, ants, occasionally lizards and small snakes, and grasses, flowers, shoots, berries and seeds (2) (5). The proportion of these various food items varies depending on their availability, so that plant matter dominates in winter and spring, while invertebrate prey becomes more important in summer (2).
Like many birds in the Otididae family
(9), male Bengal floricans perform elaborate displays during the breeding season (5), which extends from March to June (2). Within a patch of short grass in the centre of their territory the male will fly three to four metres into the air, descend, and then rise again before diving to the ground. This exaggerated flying display is accompanied by chik chik chik calls and loud wing clapping (5). In addition to these striking aerial shows, which are typically performed at dawn and dusk (5), a standing display with its neck feathers fluffed up, and a walking and head pumping display are also part of the Bengal florican's courtship repertoire (5).
In contrast to the exhibitionist behaviour of the males, female Bengal floricans are far more secretive, visiting a male territory only briefly to breed and forage
(5). Females lay one to two eggs directly onto a scrape in the ground, situated amongst thick grass (2) (5). The glossy, olive-green eggs, flecked with purple-brown, are incubated for 25 to 28 days by the female (2). The male provides no care for the chicks, which are capable of walking, running, and feeding themselves shortly after hatching (5).
Threats
The most significant threat to the Bengal florican is the loss and alteration of its grassland habitat. Grasslands throughout its range are threatened by drainage, conversion to agriculture, overgrazing, heavy flooding, and inappropriate cutting and burning regimes
(6). The Tonle Sap grasslands, an extremely important area for breeding Bengal floricans, have declined by 60 percent since the late 1990s, with the intensification of rice cultivation playing a significant role in this loss in recent years (7). However, not all human activity should be looked upon as negative, as many grasslands, in the absence of large native herbivores, rely on activities such as grazing and burning for their existence (7). Unfortunately, reaching the correct balance of human activities is not an easy task, and the management of many grasslands, even those within protected areas, results in habitat unsuitable for the Bengal florican (8).
Hunting for sport and food may have also played a part in the decline of the Bengal florican, and remains a threat to this Critically Endangered species, particularly in Cambodia
(6).
Conservation
The Bengal florican occurs in a number of protected areas, including the Royal Chitwan National Park and Royal Bardia National Park in Nepal
(8), Dudwa National Park in India, and possibly in Tram Chim National Park, Vietnam, and Ang Trapeang Thmor Sarus Crane Conservation Area in Cambodia (6). Within some of these areas, efforts are underway to maintain the valuable grasslands, such as uprooting woody vegetation (8), and a schedule of controlled fires and the collection of cut grass by locals for thatch (8) (10). This will help create more suitable habitat for the Bengal florican (8), provided that burning and cutting is carried out before the breeding season, otherwise these activities could be detrimental to the eggs or young birds (4) (10). The worrying loss of grassland habitat in the Tonle Sap led to the designation, in 2006, of 310 square kilometres of land as Integrated Farming and Biodiversity Areas. Within these areas, large scale habitat conversion is forbidden but extensive traditional use is encouraged (7).
These are laudable measures, but more conservation efforts may be required for this bird as it teeters on the edge of extinction. BirdLife International, the global bird conservation organisation, recommends that further research, surveys, grassland management and the extension and improvement of protected areas, are required to improve the status of the rare Bengal florican
(6).